🌙आज कुछ लोगों ने मुझे msg किया की चाँद उल्टा दिख रहा है ? इसपर कुछ बताएं !*
*(29-03-2020)*
_👉 चाँद की वजह से कोई बात ऐसी नहीं है , चाँद हमेशा ऐसे ही चलता है ,जब 1 तारिख् को चाँद नज़र आता है तो वो 🌙 दिखता है फिर धीरे धीरे🌒🌓🌔 बढता है और 14 वे दिन फुल पुरा चाँद होता है🌕 ऐसा फिर धीरे धीरे ये घटता है 🌗🌖🌒फिर और आखिर में गायब , फिर अगले महीने 29 या 30 तक फिरसे 🌙 निकलता है ,ये अल्लाह की कुदरत और उसका निज़ाम है जो चाँद ऐसा करता है और दिन में भी ये नज़र आता है , सूरज होने के बा-वजुद ,इसपर सूरज की रौशनी ऊपर की तरफ पड़ती है और ये अगर पूरब की तरफ होता है तो उल्टा नज़र आता है ,जबकि हक़िक़त में चाँद तो पूरा होता है लेकिन रौशनी सिर्फ ऊपर नज़र आती है ,और कुछ लोग इसे क़यामत का आसार और आज जो अल्लाह् का अज़ाब vireous की शकल में है उससे जोड़ देते है , जब्की इसका चाँद से कोई ताल्लुक नहीं है ,आप अल्लाह से इस वबा से निजात के लिए दुआ करें , चाँद हमेशा ऐसा ही दिखता है,अफ्वाहो पर ध्यान ना दे ,अपनी अक्ल के इसत्माल करें !_
*जज़ाक अल्लाह*
🙏🙏🙏
#Atozgyan.com
#opposite site moon today
# technology
#Moon
Thanks for this knowledge